न्यू ईयर पार्टी के लिए अपने दोस्तों के साथ क्लब में जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान।n

हर सिटी में न्यू ईयर की पार्टी धूमधाम से मनाई जाती है।

अगर आप दोस्तों के साथ क्लब में जा रहे हैं। तो जाने इन बातों को।

अपने पसंदीदा क्लब का पहले से ही टिकट का प्रावधान कर ले।

क्लब की थीम के हिसाब से अच्छे से ड्रेसिंग करें।

अनजान लोगों के साथ क्लब में ना जाए।

अपनी ड्रिंक किसी अनजान इंसान के हाथों से ना ले।

असहजता महसूस करने पर अपने दोस्तों से बात करें।