अक्टूबर 2024 महीने में मैंने पहली बार लोनावला जोस्टल प्लस हॉस्टल में चेकिंग कीया था ।

जाने से पहले काफी रिसर्च कीया था, जैसे हर कोई करते हैं।

यहां पर प्राइवेट रूम भी अवेलेबल है।‌ लेकिन मैंने 8 शेयरिंग फीमेल डोम लिया।

जो मात्र मुझे 999 रुपीस पर नाइट में मिल गया।

सच बोलो तो यह जगह मेरी उम्मीद से अधिक सुंदर और साफ सफाई वाली थी।

यहां के स्टाफ का बिहेवियर और बेसिक सर्विस मुझे अच्छी लगी।

मुझे यहां का माहौल बहुत ही खूबसूरत और सुकून भरा लगा।

यहां का खाना टेस्टी और थोड़ा सा महंगा लग सकता हैं।

शाम के डिनर के समय लाइव सिंगिंग मेरे सबसे यादगार पल बन गए।