कतलधार झरना

कतलधार झरना

लोनावला में जब आप यहां की सड़कों से गुजरते हो तो तो यहां पर हर जगह खूबसूरत झरने बहते हुए नजर आएंगे।

टाइगर लिप

टाइगर लिप

लोनावला के टाइगर लिप को लायन प्वाइंट भी कहा जाता है बारिश मैं यहां का व्यू बहुत ही नजर आता है।

राजमाची फोर्ट

बारिश के समय यहां से कतलधार झरने के व्यू बहुत ही मजेदार नजर आते हैं।

लोनावाला लेक

इसको मानसून झील से भी जाना जाता है। बारिशके दिनों में यह जगह बहुत ही खूबसूरत नजर आती है।

कोरीगाड किला

यहां से बहुत ही ब्यूटीफुल सामने की तरफ पहाड़ दिखाईं पड़ता है।

भूसी बांध

लोनावला की सबसे फेवरेट टूरिस्ट जगहों में से एक मानी जाती है। यहां पर भीड़ बहुत होती है।

ड्यूक्स नोज़

इसे नागफनी केनाम से भी भी जाना जाता है। इसका आकार नाग के फन की तरह नजर आता है।

कार्ला गुफाएँ

150 सीढ़ी चढ़ने के बाद आपको एक बहुत ही खूबसूरत गुफा देखने को मिलती है। पहाड़ों को काटकर बनाई गई यह गुफा अद्भुत लगती है।

विसापुर फोर्ट

बारिश के दिनों में यहां पर बहुत ही सुंदर नजरा देखने को मिल जता है। आसमान में तैरते हुए बदले नजर आते हैं।

लोहागढ़ किला

पहाड़ों के ऊपर बना हुआ किला बहुत ही खूबसूरत किला, अद्भुत कला को दर्शाता है।